मुखबिर की सूचना पर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, दिन में रेकी के बाद रात में करते थे चोरी

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लालगंज पुलिस ने सूचना पर जनपद में सक्रीय चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। 



 

रविवार रात गिरोह की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार व उनकी टीम सेमरा डाडी के पास बाग में पहुंची। जहां योजना बनाते समय चारों को गिरफ्तार करने के साथ ही आला नकब, तमंचा व चाकू बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान साजिद अली, शेरे आलम, चिथारू और मदालू के रूप में हुई। 

सोमवार दोपहर के बाद एसपी हेमराज मीणा ने प्रेसवार्ता में बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वो दिन में घूम-घूम कर भीख मांगते और रेकी करते रहते थे। जो घर सुनसान जगह पर होता थ या जिस घर में कोई नहीं रहता उसे निशाना बनाते हैं। केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया।